How to earn money online | Hindi
|
How to earn money online |
ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इसके आपको इंटरनेट पर काफी सारे रिजल्ट मिल जाएंगे परंतु जरूरी नहीं है कि वह सभी आप पर काम करें ।अगर आपको नहीं पता है कि आप ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हैं तो आइए आज हम आपकी मदद करते हैं ।आज हम आपको कुछ ऐसे स्टेप्स बताएंगे जिन्हें फॉलो करके आप अगर इच्छा रहो तो अच्छी खासी ऑनलाइन इनकम जनरेट कर सकते हो।
ब्लॉगर
|
Earn money from blogger |
जहां तक मेरा मानना है ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ब्लॉगर सबसे अच्छा source है। इसे यूज करने के लिए आपको सबसे पहले SEO सीखनी पड़ेगी। अब आप सोचोगे SEO क्या होता है। अगर इसे आसान भाषा में कहें तो अगर आपको अपनी वेबसाइट को गूगल के अंदर पहले पेज पर दिखानी है तो आपको SEO आना चाहिए। यह ज्यादा मुश्किल भी नहीं है आप इसे बड़े ही आसानी से कर सकते हैं। तो हम आपको पूरा तो नहीं सिखा सकते परंतु कुछ चीजें आपको जरूर बता सकते हैं:-
1] जब भी आप ब्लॉग लिखो तो उसके पहले पैराग्राफ में अधिक से अधिक कीवर्ड डालें। इसका मतलब यह है नहीं कि आप पूरे इंट्रोडक्शन को keywords से भर दो आपको कुछ ऐसे शब्द लिखने हैं जिसके ऊपर आपकी वेबसाइट का पोस्ट बना है जैसे कि - आपने लिखा है कि "खाना कैसे बनाएं", उसके लिए आपको कीवर्ड लिखने पड़ेंगे , तो वह कीवर्ड आपको कहां से मिलेंगे, यह भी बहुत आसान है, अब इस पोस्ट का कीवर्ड हो गया - खाना कैसे बनाएं , खाना कैसे बनाया जाता है , खाना बनाना सिखाओ....
अगर आप इस तरह से काम करोगे तो आपको बहुत जल्द सफलता मिलेगी।
2] अपनी पोस्ट को लंबा बनाएं। कई लोग होते हैं जो एकदम छोटा बना देते हैं जिसकी वजह से उनका ब्लॉग गूगल में Rank नहीं कर पाता। तो आप को कम से कम 800 से हजार शब्द तक का ब्लॉग लिखना है। अगर आपको ब्लॉग लिखना नहीं आता तो आप इसका वीडियो यूट्यूब में देख सकते हैं।
3] अपने ब्लॉग में इमेज लगाएं। अगर आप इमेज लगाओगे जो पढ़ने वाला होगा उसे काफी अच्छी तरह से समझ आएगा और वह आगे से आपकी वेबसाइट पर जरूर आएगा और अगर कोई गूगल पर सर्च करता है तो जब भी कोई इमेजेस वाले सेक्शन में जाएगा तो आपकी इमेज भी वहां दिखेगी और आपको भी वहां से ट्रैफिक मिलना शुरू हो जाएगा।
4] आप जिस किसी चीज पर भी पोस्ट करोगे तो पहले यह देख लो कि उसके अंदर कॉन्पिटिशन कितना है।अगर आपको नहीं देखना आता तो आप गूगल पर सर्च करें जैसे कि खाना कैसे बनाएं तब आपको सर्च के नीचे ही मिल जाएगा किसके कितने रिजल्ट हैं अगर एक लाख तक आता है तो आप उसकी वर्ड पर रह कर सकते हैं और उससे ज्यादा आता है तो इसका मतलब वहां पर कंपटीशन बहुत ज्यादा है और आपकी रेन करने की संभावना कम हो जाएगी।
5] हमेशा ढंग से काम करें। माना कि आपने आज एक पोस्ट करें और कल भी एक ही करें ऐसे नहीं कि आज पांच कर ली और अगले 3 दिन तक कुछ पोस्ट नहीं की आपको ऐसा नहीं करना है। आपको एक सिस्टमैटिक ढंग से चलना है अगर आप इस प्रकार चलोगे तो आप काफी ज्यादा सफलता प्राप्त करोगे।
6] आप जो भी पोस्ट लिखें वह अपने आप से लिखें किसी भी वेबसाइट से कॉपी ना करें।अगर आप यह करोगे तो आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूव नहीं मिलेगा और जब ऐड करो नहीं मिलता तो फिर ब्लॉक से कम आने का कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि जहां तक मेरा मानना है ऐडसेंस से अच्छा कोई दूसरा ऐड नेटवर्क नहीं है और सबसे ज्यादा एडवर्टाइज यहां पर ही आते हैं इसलिए आप जो भी पोस्ट करें वह अपने आप लिखें।
7] अपने ब्लॉग को फैलाने के लिए मतलब वायरल करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले जैसे कि फेसबुक पर और व्हाट्सएप पर आदि। इससे आपको शुरुआती ट्रैफिक मिलेगा और गूगल सोचेगा कि आपका ब्लॉग एकदम सही है तो फिर आपको गूगल सर्च से भी ट्रैफिक मिलना शुरू हो जाएगा।
8] अपनी वेबसाइट को सुंदर और कम भरी हुई बनाएं।क्योंकि इस वजह से आपकी वेबसाइट जल्दी खुलेगी और जो भी बंदा आपके वेबसाइट पर आएगा बहुत ज्यादा खुश हो जाएगा।आपकी वेबसाइट जितनी कम भरी हुई होगी मतलब वह उतनी ही जल्दी खुलेगी और जितनी जल्दी खुलेगी उतनी ही ज्यादा सर्च में आएंगी।
9] अपनी वेबसाइट के backlinks बनाए।अब आपको नहीं पता कि backlinks क्या होते हैं, तो आप इसका वीडियो यूट्यूब पर कहीं भी देख सकते हैं आपको जरूर मिल जाएगा।अगर आप बैकलिंक करते हो तो आपको काफी ज्यादा फायदा होगा आप यह काम गूगल साइट से भी कर सकते हैं, व्हाट्सएप से कर सकते हैं परंतु एक बात का ध्यान रखना किसी गंदी वेबसाइट जैसे कि कोई fake वेबसाइट अगर आप उनसे backlinks प्राप्त करोगे तो तो गूगल समझेगा कि आप वेबसाइट के साथ मिले हुए हो और आपको कभी भी आगे नहीं बढ़ने देगा।
10] अब तो सबसे जरूरी बात है वह यह है कि आपको सब्र करना पड़ेगा।बहुत से ऐसे लोग होते हैं जोकि ब्लॉग लिखना शुरु कर देते हैं परंतु कुछ ही समय बाद उसे छोड़ देते हैं क्योंकि वह सोचते हैं कि मैं कभी भी इस फील्ड में आगे नहीं बढ़ सकता हूं।अगर आप यह सोचते हो तो आप सच में कभी सफलता नहीं प्राप्त कर सकोगे।
ब्लॉगर से पैसा कैसे कमाया जाता है
अगर आपने पोस्ट लिखने शुरू कर दिए फिर भी आपको नहीं पता है कि ब्लॉगर से पैसे कैसे कमाया जाता है तो आप इसे पूरा पढ़ें।
ब्लॉगर से पैसा विज्ञापन के द्वारा कमाया जाता है और आपको विज्ञापन गूगल की तरफ से मिलते हैं।अगर आपको गूगल की तरफ से विज्ञापन चाहिए यानी ऐडसेंस तो आपको इन बातों का ध्यान रखना पड़ेगा:-
1] आपके ब्लॉग में कम से कम 20 पोस्ट होनी चाहिए
2] और प्रत्येक पोस्ट की लंबाई यानी प्रत्येक पोस्ट में कम से कम 1000 वर्ड होनी चाहिए
3] आपकी सभी पोस्ट बिल्कुल विनीत होनी चाहिए यानी आपके खुद के द्वारा लिखी हुई होनी चाहिए किसी से कॉपी पेस्ट नहीं किया हुआ होना चाहिए
4] आप जो भी लिखते हैं वह एकदम सही होना चाहिए कोई गलत या fake न्यूज़ या जानकारी नहीं होनी चाहिए
5] आपकी वेबसाइट मैं कुछ भी ऐसी चीज नहीं होनी चाहिए जिससे कि आपकी वेबसाइट में जो भी आए उसे किसी भी प्रकार की हानि ना हो
और भी कई पॉइंट है जिन्हें आप यूट्यूब से देख सकते हैं।