How to use Facebook mobile site in PC
आप में से कई लोग Facebook को Laptop या कंप्यूटर में चलते है पर आपने कभी गौर किया है की Facebook slow Load होता है Computer में और मोबाइल में फ़ास्ट तो आज आप जाने की की कैसे आप Phone जैसा Facebookअपने laptop में कैसे चला सकते है।
Can we run Facebook mobile site in PC?
हाँ , बिलकुल आप इसे without emulator के चला सकते है अपने PC में वो भी बहुत ही आसानी से। इसके लिए आपको कोई सॉफ्टवेयर या किसी और चीज़ की आवश्कता नहीं पड़ेगी तो ये करने के लिए आप इन steps को follow करें
Step-1 ] Open facebook site in Pc
सबसे पहले आप फेसबुक को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर को open कर ले जैसे की आप हमेशा करते हो। उसके बाद अगला स्टेप फॉलो करें। पर धयान रहे ब्राउज़र Chrome या Edge [ क्रोमियम बेस्ड ] ही होने चाहिए वार्ना ये trick काम नहीं करेगी।
Step-2 ] Right click and Inspect
अब आप फेसबुक साइट पे राइट क्लिक करें तब आपको आपको नीचे Inspect बटन मिलेगा , उसपे क्लिक करें।
Step-3 ] Follow steps as shown in picture
जब आप inspect करोगे तो आपको कुछ इस प्रकार से देखने को मिलेंगे। अब अगली तश्वीर में आपको लाल मार्क के बीच में जो बटन है उसपे क्लिक करें और 5 second के बाद फिर क्लिक करें बाद में पेज को reload करें। जैसे ही आप पेज को रालोद करेंगे तो आपको एकदम मोबाइल जैसे साइट मिल जाएगी |
और अब आप उस साइड वाले inspect tab काट दे और मोबाइल जैसे साइट का लुफ्त उठाये
अब आप खुद देख सकते है की हमारी साइट में कितना फरक पड़ा है। अगर फिर भी आपको कोई दिक्कत हो रही है तो आप youtube या google की सहायता ले सकता है।
अगर आप इसे चलते रहते है तो कुछ नहीं होगा पर अगर आप इसे फिर से रीलोड करते है तो आपकी साइट वापिस से desktop वर्शन में आ जाएगी। आप इसे वापिस दोहरा सकते है।
आपको जानकारी के लिए बता दे आप ये तरीका न सिर्फ फेसबुक बल्कि आप हर किसी साइट पे अपना सकते है जो की मोबाइल में अलग और desktop में अलग नज़र आती है।
अगर आपके ये तरीका काम नहीं शायद आपने कोई मिस्टेक ही की होगी या ऐसा ऑप्शन नहीं मिल रहन है तो आप इसे Chromium based browsers जैसे की Google Chorme या फिर Microsoft edge में तरय करके देखे क्योंकि ये सिर्फ उन वेब ब्राउज़र पे काम करेंगी।
बिलकुल मोबाइल साइट जैसा ही होगा परन्तु जो मज़ा मोबाइल साइट में होता है उतना डेस्कटॉप में नहीं आता परन्तु हमारे पास इसका भी समाधान है। ये तो उससे भी सिंपल है। आप अपने ब्राउज़र को फ़ोन के आकर में resize कर लो।
हमने आपको जो तरीका बताया उसके फायदे
- डेस्कटॉप में मोबाइल एक्सपेरिंस
- फ़ास्ट लोडिंग
- सभी काम जो आप मोबाइल में कर सकते हो
अगर आपको फिर से इसे रिसेट करना है तो आप यही स्टेप को दोहराये या फिर अपनी फेसबुक को काट के वापिस load करे।
हमारी site के बारे में जाने
Tags:
Tech