दोस्तों , विंडोज लैपटॉप में app जब भी कोई ब्राउज़र उसे करते है तो अप्पको कई प्रकार की दिक्कते आती है . जैसे की अगर आपकी मेमोरी बहोत कम है तो आपका लैपटॉप स्लो हो जाता है , या फिर आपका लैपटॉप बहुत धीरे धीरे खुलता है , इसके पीछे का कारन कहीं न कहीं आपका वेब ब्राउज़र भी है , यहाँ दिए गए कुछ ब्राउज़र आपकी इस समस्या का कर देंगे .
top 5 browser for windows 10 |
माइक्रोसॉफ्ट edge
windows 10 के साथ १ preinstalled ब्राउज़र आता है , जिसका नाम माइक्रोसॉफ्ट edge है , ये ब्राउज़र पहले html पर बेस्ड था परन्तु २०१९ से क्रोमियम पर आधारित हो गया , हमने इसे पहले नंबर पर इसलिए रखा है , क्योंकि आप इसमें बहुत कुछ खास चीज़े कर सकते हो , क्योंकि ये windows के लिए बनाया गया है , यह आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में १ दम सही से चलेगा , इसी के साथ आपके पास अगर windows 10/7/8 है तो भी इसे आप डाउनलोड कर सकते हैmicrosoft edge browser images |
अगर आपके पास १ से ज्यादा देवीचे है फिर भी आप इसे इस्तमाल कर सकते है क्योंकि , ये windows के साथ एंड्राइड , macos और ios पर भी उपलब्ध है , आप इस ब्राउज़र को यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है , अगर आपके लैपटॉप में यह ब्राउज़र धीरे धीरे चलता है तो आप इसमें startup boost को इनेबल कर सकता है , जिससे सर १ बार क्लिक करने से ही यह ब्राउज़र खुल जाएगा ,अप्पको अगर गूगल के आदत है , तो आप गूगल को अपना देफुल्ट सर्च इंजन भी बना सकते है .
Google Chrome
आप ने इस ब्राउज़र को तो जरूर ही सुना होगा , ये ब्राउज़र बहुत हे शानदार है और आपको इसमें गजब के customize आप्शन मिल जाते है , आपको इसमें गूगल अकाउंट sync करने का option मिल जाता है साथ ही यह ब्राउज़र गूगल सर्च इंजन के साथ आता है , ये ब्राउज़र आप फ़ोन , लैपटॉप , televsion आदि में इस्तमाल कर सकते है , साथ हे अगर app गूगल अकाउंट बनाते है तो आपको 15 gb का क्लाउड स्टोरेज मिल जाता है ,
google chrome browser images |
यह ब्राउज़र कई दशको से लोगो के पसंद बना रहा है , और ये भारत में सबसे ज्यादा इस्तमाल किये जाने वाला ब्राउज़र है , परन्तु इसमें कुछ कमिय भी है जैसे की अगर आपकी मेमोरी बहुत कम है तो आपके लैपटॉप में १ बार धीरे खुलेगा परन्तु बाद में बहुत ही स्पीड से चलता है , अगर आपके पास 8 gb ram है तो आपको ये ब्राउज़र जरूर तरी करना चाहिए . chrome ब्राउज़र को डाउनलोड या विजिट करने के लिए यहाँ क्लिक करें .
Mozila firefox
ये ब्राउज़र इनमें से सभी से फ़ास्ट है परन्तु आजकल ये ब्राउज़र थोडा पुराना सा लगता है , अगर आपको extension की जरूरत पड़ती है तो आप इसे उसे करने से पहले सोच ले , हालाँकि भारत में chrome के बाद सबसे ज्यादा लोग मोज़िला firefox को ही उसे करते है , इस ब्राउज़र के सबसे अची बात ये है की इसमें न्यू tab बहुत हे जल्दी खुलती है , इसका दूसरा सबसे बड़ा एडवांटेज यह है की आप इसमें किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम में उसे कर सकते है , यह हर देवीचे पर उपलब्ध है . इससमें अगर आप mozila ID बनाते है तो आपको न्यूज़ का option भी मिल जाता है , इसमें फ्रंट पेज पर न्यूज़ और अन्य चीज़े भी मिल जाती है
firefox को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे .
Opera browser
आप जब भी किसी सॉफ्टवेर को डाउनलोड करते है तो यह कई बार बिना आपकी इजाजत के इंस्टाल हो जाता है , क्योंकि कंपनी इसका प्रचार बहुत करती है , यह ब्राउज़र बहुत कम लोग इस्तमाल करते है परन्तु जो लोग भी इसे इस्तमाल करते है वो इसे बहुत पसंद करते है , क्योंकि इस ब्राउज़र में आपको साइडबार मिलता है जिससे की आप whatsapp/instagram / messenger को १ बार में उसे कर सकते है . ये ब्राउज़र low end pc में ठीक ठीक काम कर जाता है . परन्तु आपको थोड़ी बहुत performance की दिक्कत मिल सकती है , यह भी mozila firefox के जैसे हर platform पर उपलब्ध है
अगर आपको free vpn का शोंक है तो आपकी ये प्रॉब्लम ओपेरा से solve हो जाएगी , क्योंकि इससमें आपको built-in vpn मिलता है . opera browser को download करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Brave browser
इस ब्राउज़र का नाम बरवे है , पता नहीं क्यों ? ये ब्राउज़र भी opera और firefox जैसे हर प्लेटफार्म पर उपलब्ध है , आपको इसमें भी sync करने का option मिल जाता है , गूगल chrome और brave ब्राउज़र में ज्यादा कुछ फरक नहीं है , इस ब्राउज़र में आपको यह भी पता चलेगा की आपने कितना data उसे कर लिया है , साथ ही आपको कई अन्य features मिल जाते है , गूगल इसमें सर्च इंजन के रूप में पहले से आता है , परन्तु आप इसे बदल भी सकते है .brave browser images [ from brave.com ] |
इस ब्राउज़र में सबसे अच्छी बात यह है की इसमें आपको कोई भी ads नहीं मिलते , इसमें आपको youtube को उसे करते समय कोई ads नहीं आएँगे , हालाँकि adblock extension से और दुसरे ब्राउज़र में भी कर सकते है . brave ब्राउज़र को दोव्लोअद करने के लिए यहाँ क्लिक करे
उम्मीद करते है आपको हमारा ये आर्टिकल बढ़िया लगा , अगर किसी बात की शिकायत है तो आप हमसे कांटेक्ट कर सकते है , कांटेक्ट करने का लिंक नीचे दिया हुआ है , धन्यवाद
लेखक - अमित चौधरी
Tags:
Tech